Animal Advance Booking: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त चर्चा में है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कमाल की बात तो यह है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है. अब तक की एडवांस बुकिंग देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है. 25 नवंबर से शुरू हुई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में अब फिल्म को बेहतर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
करोड़ों की हो चुकी एडवांस बुकिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के अब तक 2 लाख 99 हजार 86 टिकट बिक चुके हैं. ऐसे में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 6.42 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो कि एक बड़ी रकम है. साथ ही अगर फिल्म के टिकट की कीमतों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में ‘एनिमल’ की टिकट की कीमत 250 रुपये से शुरू होती है. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में रिलीज होगी.
#Xclusiv… #Animal advance booking status at *national chains*… Note: [Friday] Day 1 tickets sold…
⭐️ #PVRInox: 71,000
⭐️ #Cinepolis: 16,500
⭐️ Total: 87,500 tickets sold.#AnimalTheFilm pic.twitter.com/Z8beOocLkX— taran adarsh (@taran_adarsh) November 26, 2023
ये भी पढ़ें- भारत से रिश्ते सुधारने के लिए Malaysia ने उठाया बड़ा कदम, Indians को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, जानें वजह
एनिमल की कहानी में क्या है खास?
हाल ही में फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें बाप-बेटे की बॉन्डिंग दिखाई गई है. फिल्म में बाप-बेटे के बीच तकरार और प्यार को भी दिखाया गया है. जहां एक बेटा अपने पिता को गोली मारने के बाद बदला लेता है. फिल्म में बॉबी देओल एक खूंखार विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इसके अलावा फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.