खड़गे और सोनिया सबसे ज़्यादा सांप्रदायिक, कांग्रेस छोड़े अनिल शर्मा ने लगाए आरोप

0

Anil Sharma on Congress: चुनाव का माहौल देश में बन चुका है. ऐसे में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी लगा हुआ है. कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन काफी परेशान करने वाला था. दरअसल आज कांग्रेस के दो बड़े नेता भाजपा में शामिल हुए. एक ओर जहां गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हुए वहीं उसके बाद आज बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा भी भाजपा के चले गए. उन्होंने आज यानी गुरुवार के दिन भाजपा का दामन थामा.

कांग्रेस पर लगाया आरोप

वहीं भाजपा का दामन पकड़ने हुए उन्होंने कांग्रेस पर जम कर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सांप्रदायिक पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सबसे ज्यादा सांप्रदायिक है. उन्होंने आज भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्य मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें:- Gaurav Vallabh ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

क्या बोले अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने कहा कि “सोनिया गांधी ने अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकराया, लेकिन जब इटली में मदर टेरेसा से जुड़ा कार्यक्रम हुआ, तो उन्होंने कांग्रेस के प्रतिनिधि को भेजा.” उन्होंने आगे कहा कि “मल्लिकार्जुन खरगे किस तरह से एक धर्म विशेष के प्रति नजरिया रखते हैं. शर्मा ने खरगे का एक बयान भी सुनाया जिसमें कहा गया कि अगर नरेंद्र मोदी का राज आ जाएगा, तो देश में सिर्फ सनातन का ही राज होगा.”

ये भी पढ़ें:- भर भर के इंटिमेट सीन्स देने के बाद मिली इस एक्ट्रेस को रवीना टंडन की फिल्म में पहचान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.