संसद में हंगामे से खफा स्पीकर Om Birla ने कहा- जब तक अनुशासन नहीं होगा सदन में नहीं जाऊंगा

0

Monsoon Session:  मानसून सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को लोकसभा में हुई एक घटना से आहत होकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद में मौजूद रहने के बावजूद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. स्पीकर ओम बिरला ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराजगी जताते हुए अपना फैसला सुनाया.

स्पीकर की तरफ फेंके गए थे पर्चे

दरअसल 1 अगस्त को लोकसभा में हंगामा के दौरान विपक्षी सांसद वेल में उत्तर आए और नारेबाजी करने लगे. स्पीकर के कुर्सी के तरफ पर्चे फेंके गए. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को अपने फैसले से अवगत कराया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जब तक सदन के अंदर हंगामा खत्म नहीं होगा और सुचारु रूप से संसद नहीं चलने लगती है, तब तक वे स्पीकर के कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा सबसे ऊपर है, सदन की गरिमा बनी रहे ये हम सब की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

 

ओम बिरला हंगामे से नाराज

मंगलवार को सदन में जो हुआ उससे ओम बिरला नाराज़ हो गए है. दिल्ली सेवा बिल के बाद जिस तरह से विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. उससे स्पीकर बिरला काफी खफा हो गए. उन्होंने सख्त अंदाज़ में कहा कि जब तक आप कामकाज शुरू नहीं होने देंगे, तब तक हम अंदर नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि सदन की उच्च परपराओं के विपरीत है कुछ सदस्यों का व्यवहार.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.