“15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

0

Angelo Mathews: विश्व कप का 38वां मैच सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में वो सब कुछ हुआ जो क्रिकेट के मैदान पर नहीं होना चाहिए. श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को ‘टाइम आउट’ करार देना मैच का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. हालांकि मैच बांग्लादेश ने जीत लिया, लेकिन मैच के बाद जो हंगामा हुआ उससे हर क्रिकेट फैन हैरान है. मैच के बाद इस मामले से जुड़े दोनों खिलाड़ी शाकिब और मैथ्यूज मीडिया के सामने आए. मैथ्यूज ने शाकिब को सवालों के घेरे में खड़ा किया और उनकी इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया. वहीं शाकिब अपने फैसले का बचाव करते दिखे. आगे दोनों खिलाड़ियों ने क्या कहा आइये जानते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

‘15 साल के करियर में कभी नही देखा’

मैथ्यूज को 2 मिनट के तय समय में बल्लेबाजी शुरू नहीं कर पाने के कारण टाइम आउट नियम के तहत आउट करार दे दिया गया. इस फैसले के बाद दोनों टीमों के बीच ये मैच सिर्फ मैच नहीं रहा बल्कि आत्मसम्मान की लडाई बन गया. दोनों ही एशियाई टीम मुकाबले में जोर आज़मायिश की लेकिन अंत में मुकाबला बंगला टाइगर्स के पक्ष में गया. जिसके बाद असली हंगामा शुरू हुआ. दोनों टीमों ने स्पिरिट ऑफ़ गेम को ताक पर रखते हुए आपस में हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने मीडिया के सामने आकर शाकिब की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया और इसे अपने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे काला दिन बता डाला.

‘अनुभवी शाकिब से ये उम्मीद नहीं थी’

मैथ्यूज यहीं नहीं रुके उन्होंने शाकिब के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर शाकिब और बांग्लादेश इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह काफी निराशाजनक है. मुझे नहीं लगता की बांग्लादेश के अलावा कोई टीम ऐसा कर सकती थी. मैं समय रहते क्रीज पर आ गया था और इसका मेरे पास प्रूफ है. दोनों टीमों के हैण्ड शेक की बात आई तो स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि आपको लोगों को सम्मान देना आना चाहिए. हम क्रिकेटर और यहां तक कि अंपायर्स इस खेल के एम्बेसडर हैं. अगर आप रेस्पेक्ट नहीं देते या कॉमनसेंस का इस्तेमाल नहीं करते तो हमसे भी उम्मीद न करें. मैं शाकिब की बहुत रेस्पेक्ट करता था पर उन्होंने आज सब खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

आईसीसी को दिया एविडेंस

बता दें कि मैथ्यूज ने ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर आईसीसी को विडियो के रूप में एविडेंस दिया है. मैथ्यूज ने बाकायदा ट्वीट का थ्रेड बनाकर आईसीसी को प्रूफ दिया. जिसमें 36वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि मैच में सबसे बढ़ी गलती चौथे अंपायर की थी. मेरे इस एविडेंस से ये साफ़ पता लग रहा है कि हेलमेट की स्ट्रिप टूटने के बाद भी मेरे पास 5 सेकंड और थे. चौथे अंपायर इस गलती को सुधार सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि मैच में खिलाड़ी की सुरक्षा सर्वोपरि है क्योंकि मैं हेलमेट के बिना गेंदबाज का सामना नहीं कर सकता. इसके साथ ही ऑलराउंडर ने एक तस्वीर के साथ आईसीसी को इस निर्णय का प्रूफ दिया. बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले को बांग्लादेश टीम ने जीत हासिल की. मैच के बाद शाकिब से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आईसीसी को इन नियमों को देखना चाहिए अगर ये नियमों में हैं तो मैं इस फैसले को अपने टीम के फायदे के लिए नहीं चुक सकता. मुझे इस कॉल का बिल्कुल पछतावा नहीं.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.