Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

0

Angelo Mathews: वर्ल्ड कप 2023 में क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर भी सामने आ रही है. जिसके चलते टीमें आईसीसी की मंजूरी से रिप्लेसमेंट का ऐलान कर रही हैं. हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले के चोटिल होने के कारण टीम ने ब्रेडेन कार्स को टीम में शामिल किया है. वहीं अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की भी श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है. मथीशा पथिराना की जगह मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है.

लंकाई टीम में मैथ्यूज की वापसी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 221 वनडे मैचों की 191 पारियों में 5865 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 41 का रहा है. मैथ्यूज श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. उन्हें तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पथिराना अभ्यास मैच के दौरान कंधे की चोट से उबरने में असफल रहे, जिसके बाद प्रबंधन ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

लंकाई टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में लंकाई टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. वह टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. श्रीलंकाई टीम ने मौजूदा विश्व कप में 4 मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने इस टूर्नामेंट की पहली जीत पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ अर्जित की थी. बता दें कि टीम शुरुआत से ही बीच के ओवरों में संघर्ष करती नजर आ रही है, जिसके चलते मैनेजमेंट ने बीच के ओवरों के लिए अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है. मैथ्यूज ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.