Angelina Jolie ने की Israeli हवाई हमलों की आलोचना, कहा- फंसी आबादी पर जानबूझकर की गई बमबारी

0

Angelina Jolie: इजरायल और हमास के बीच गाजा स्ट्रिप में चल रहे युद्ध को 27 दिन हो गए हैं. इस दौरान इजरायली सेना के हवाई हमले में गाजा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें सबसे अधिक मासूम बच्चों की जान गई है. वहीं अभी भी इस युद्ध का कोई अंत होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. फिलिस्तीन के गाजा वाले भाग में मानवता जैसे अब खत्म हो रही है. इसी बीच हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने इजरायली हवाई हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

एंजेलिना जोली ने की इजरायली सेना की निंदा

बता दें कि गाजा पर हो रहे हवाई हमले पर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने सोशल मीडिया पोस्ट किया. अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि यह फंसी हुई आबादी पर जानबूझकर की गई बमबारी है. जिनके पास भागने की कोई जगह नहीं है. लगभग दो दशकों से गाजा एक खुली जेल है और तेजी से एक सामूहिक कब्र बनता जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि इजरायली में मारे गए लोगों में से चालीस प्रतिशत मासूम और निर्दोष बच्चे हैं. गाजा में परिवारों की हत्या की जा रही है और दुनिया देख रही है. एंजेलिना जोली ने लिखा कि कई सरकारों के समर्थन के साथ लाखों फिलिस्तीनी नागरिकों (बच्चों, महिलाओं, परिवारों) को सामूहिक रूप से दंडित किया जा रहा है. अभिनेत्री जोली ने ये भी कहा कि विश्व के प्रमुख नेता इन अपराधों के भागीदार हैं.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolie)

युद्धविराम का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करना- नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम के बात हो सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल से युद्धविराम का आह्वान हमास के सामने करना मतलब आतंक के सामने आत्मसमर्पण करने, बर्बरता के सामने आत्मसमर्पण करने का आह्वान है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं होगा साथियों बाइबल कहती है कि शांति का समय है और युद्ध का भी समय है. यह समय युद्ध का है, साझा भविष्य के लिए युद्ध है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे कहा कि अब हर किसी को ये तय करना होगा कि क्या वे आशा और वादे के भविष्य के लिए लड़ने को तैयार हैं या अत्याचार और आतंक के सामने आत्मसमर्पण करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, अगले साल से इस तारीख को होगा मतदान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.