Athletics Championship:हाल ही में दुबई में ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था.इस चैम्पियनशिप में अंगद बेदी ने 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है. बता दें कि अंगद के पिता विशन सिंह बेदी का हाल ही में निधन हुआ है. उनके पिता भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी रहे है.ऐसी परिस्थिति में अंगद का स्वर्ण पदक जीतना वास्तव में सराहनीय है.
पिता को दिया जीत का श्रेय
अंगद ने इंस्टाग्राम पर अपने गेम का एक वीडियो सांझा किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता उनकी जीत के प्रेरणास्रोत बने. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने दिवंगत पिता को देते हुए लिखा कि’ न दिल था .. न हिम्मत.. न शरीर तैयार था न ही दिमाग लेकिन ऊपर से एक बाहरी ताकत ने मुझे खींच लिया.’ उन्होंने कहा कि मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं इस दौड़ में भाग लूं, शायद इसलिए ही मैं इस दौड़ में हिस्सा ले पाया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
माँ, पत्नी और कोच का जताया आभार
अंगद बेदी ने अपने कोच को हर क्षण उनके साथ खड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरे कोच चट्टान की तरह साथ खड़े रहे. उन्होंने पत्नी और माँ का भी जिक्र किया है. बता दें कि महान किक्रेटर बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था. उन्होंने अपने जादूई स्पिन गेंदबाजी से भारत को कईं जीत दिलाने में मदद की है.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.