Andra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आगामी लोक सभा चुनाव से पहले बाबा साहेब की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने विजयवाड़ा के स्वराज मैदान में 19 जनवरी को बाबा साहेब के 125 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन किया. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और आंध्र प्रदेश के उपर ड्रोन शो आयोजित किया गया था. जिसके वहां मौजूद लोगों ने खूब मज़े लिए.
बाबा साहेब की मूर्ति का हुआ उद्घाटन
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ की लागत से बने बाबा साहेब की 125 फीट ऊंची मूर्ति को सामाजिक न्याय की प्रतिमा नाम दिया है. वहीं इस प्रतिमा के परिसर में 2000 सेटों वाला कन्वेंशन सेंटर, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क आदि बनाए गए हैं. प्रतिमा को 81 फीट ऊंची कंक्रीट के आसान पर स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें:- इस दिन सात फेरे लेंगी Rakul Preet Singh, जानें कब और कहा होगी शादी
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस उद्घाटन से पहले एक बैठक को संबोधित किया था. इस बैठक में उन्होंने कहा “आज विजयवाड़ा में हम एक अमर समाज सुधारक की प्रतिमा का उद्घाटन कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश में सदियों पुराने सामाजिक, आर्थिक और महिलाओं के इतिहास को बदल दिया.” आगे मुख्यमंत्री बोले “जब कोई अमेरिका के बारे में सोचता है तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का ख्याल आता है, लेकिन अब से स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस की गूंज भारत में भी सुनाई देगी.”
ये भी पढ़ें:- चेक रिपब्लिक की अदालत का बड़ा फैसला, अमेरिका प्रत्यर्पण होगा खालिस्तानी समर्थक की हत्या का साजिशकर्ता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.