Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, कर्नल-मेजर समेत डीएसपी हुए शहीद
Anantnag Encounter: अनंतनाग में हो रहे एनकाउंटर पर अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी बुधवार को शहीद हो गए. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि अनंतनाग के गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों से सुरक्षा बलों का मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई है.
Army colonel and major, deputy superintendent of JK Police killed in Anantnag gunfight: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
आतंकियों से लगातार हो रहे मुठभेड़
दरअसल जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ लगातार जारी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में सुरक्षा बलों ने बुधवार को ही मुठभेड़ के दौरान एक और आतंकवादी को मार गिराया है. वहीं पिछले तीन दिन से राजौरी जिले के सुदूरवर्ती नारला गांव जारी अभियान के दौरान मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.
ये भी पढ़ें- जल्द बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी Janhvi-Tiger की जोड़ी, जानें किस फिल्म में साथ आ रहे हैं दोनों?
मुठभेड़ में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़ी
बता दें कि मंगलवार को राजौरी के सुदूरवर्ती नारला गांव में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी मारा गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में सेना की श्वान इकाई की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट और सेना का एक जवान शहीद हो गया. जबकि उस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. गौरतलब है कि राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में इस साल हुई सेना और आतंकियों के मुठभेड़ में लगभग 26 आतंकवादी मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. वहीं अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर आतंकवादी सीमा पार से आने के कोशिश के दौरान मारे गए.
ये भी पढ़ें- पहले राज्य में छिड़ा पोस्टर वॉर, Kamalnath को दिखाया ‘हैवान वाला जवान’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.