Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब राधिका मर्चेंट के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है और प्री-वेडिंग फंक्शन इसकी शुरुआत कर चुके हैं। इस खास मौके पर हर समारोह बहुत ही शानदार अन्दाज़ में हो रहा है। अंबानी परिवार राधिका और अनंत की शादी को ग्रांड बनाने में किसी भी कसर को छोड़ नहीं रहा है।
शादी के फंक्शन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक मुंबी के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे इस शादी में विदेश से भी कई लोग शामिल होने वाले हैं। अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने के लिए पीएम मोदी भी जाने वाले हैं। इस शादी में रिटर्न गिफ्ट से लेकर खाने की डिशेज तक सब कुछ स्पेशल होगा आइए आपको शादी की फुल डिटेल्स बताते हैं
पीएम मोदी होंगे शामिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जोड़े को आशिर्वाद देने प्रधानमंत्री मोदी भी आने वाले हैं। पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई जा रहे हैं इस दिन अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी है। जिसमें उन्हें ब्लेसिंग्स देने के लिए पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले वीवीआईपी गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे मेहमानों के लिए कश्मीर, राजकोट और बनारस से रिटर्न गिफ्ट मंगवाए गए हैं।
2500 से ज्यादा डिशेज का होगा मेन्यू
अनंत और राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा डिशेज होने वाली हैं जिसमें से 100 से ज्यादा नारियल की बनी डिश इंडोनेशियी की कैटरिंग कंपनी बनाएगी। इसके अलावा इंटरनेशनल शेफ को भी बुलाया गया है शादी के लिए 10 इंटरनेशनल शेफ को बुलाया गया है। शादी में खास काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी सर्व की जाएगी इसके अलावा इटेलियन और यूरोपियन स्टाइल फूड भी सर्व होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।