Anant-Radhika Wedding: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी किसी राजा-महाराजाओं की तरह हो रही है। शुक्रवार (12 जुलाई) को अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी में जमकर करोड़ों रुपये का खर्चा किया जा रहा है, लेकिन परंपराओं को भी नहीं भुलाया गया है इसलिए अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मुंबई से ही बनारस के घाटों के दर्शन कराए जा रहे हैं।
भारतीय संस्कृति का बेमिसाल प्रदर्शन
अनंत-राधिका के शादी समारोह में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आध्यात्म, लोककला, हस्तशिल्प, संगीत और व्यंजनों को खूबसूरती से समाहित किया गया है। विवाह स्थल को ‘एन ओड टू वाराणसी’ थीम पर सजाया गया है जो प्राचीन शहर की विरासत, भक्ति, संस्कृति, कला, शिल्प और प्रसिद्ध बनारसी भोजन का सम्मान करता है। अनंत-राधिका का विवाह समारोह जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है जहां समूचे कॉनकोर्स को वाराणसी के परिवेश से सजाया गया है।
बनारसी खाने का भी लुत्फ उठाएंगे मेहमान
देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों को शादी की जगह पर सिर्फ बनारस की परंपरा और अध्यात्म देखने को ही नहीं मिलेगा, बल्कि वो शहर के खाने का भी मजा ले पाएंगे। जगह-जगह पर स्टॉल लगाए गए हैं और हर मेहमान का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। शादी में शामिल होने वाले मेहमान न सिर्फ पूरे कार्यक्रम का मज़ा लेंगे, बल्कि बनारस के घाटों की यादें भी अपने साथ ले जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।