Amritpal Singh: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमृतपाल सिंह के गनमैन को किया गिरफ्तार

फरार अमृतिवाल सिंह की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. लेकिन वे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं तलाशी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अमृतपाल के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.

0

Amritpal Singh: फरार अमृतिवाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. लेकिन वे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. वहीं तलाशी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अमृतपाल (Amritpal Singh) के गनमैन तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh) उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.

अमृतपाल का गनमैन गिरफ्तार

तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh) उर्फ गोरखा बाबा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का करीबी था. जो हमेशा से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की सुरक्षा में तैनात रहता था. वहीं अजनाला केस में भी गोरखा बाबा (Tejinder Singh) आरोपी है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी गोरखा बाबा पर धारा 107/151 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है.

बाइक से फरार होते हुए देखा गया

आखिरी बार अमृतपाल (Amritpal Singh) को बाइक पर फरार होते हुए देखा गया था. जिसका CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है. पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी अमृतपाल (Amritpal Singh) की आखिरी लोकेशन हरियाणा में मिली है. वहीं पंजाब पुलिस को दो और बाइक भी मिली है. माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने भागने में इन बाइक का इस्तेमाल किया होगा.

अजनाला थाने में किया था हमला

पूरा मामला अजनाला थाने में हमले के बाद से शुरू हुआ है. जहां फरवरी में अमृतपाल (Amritpal Singh) ने अपने समर्थकों (खालिस्तानी) के साथ अजनाला में थाने पर हमला किया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस अमृतपाल (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी. जिसके तहत 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने के लिए सात जिलों की टीम बनाई. 50 से ज्यादा पुलिस गाड़ियों ने अमृतपाल (Amritpal Singh) का पीछा किया, नाका लगाया, रोकने की कोशिश कि, पीछा किया. बावजूद उसके अमृतपाल (Amritpal Singh) भागने में कामयाब रहा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.