भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, घरेलू क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी के नाम पर लगी मुहर

0

Amol Muzumdar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज महिला क्रिकेट टीम के लिए नए कोच का ऐलान किया है. भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने बुधवार (25 अक्टूबर) को ये ऐलान किया. बता दें कि अमोल मजूमदार को भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला.

महिला क्रिकेट के नए कोच बने मजूमदार

बता दें कि क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए शार्टलिस्ट नामों का इंटरव्यू लिया था. जिसके बाद सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार के नाम पर मुहर लगा दी. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि महिला टीम के नए मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार की नियुक्ति की गई है. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार की नियुक्ति का स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!

घरेलू क्रिकेट में दमदार था अमोल का करियर

बता दें कि कभी भी भारत के लिए इंटरनेशनल नही खेलने वाले अमोल मजूमदार का घरेलू क्रिकेट करियर बहुत शानदार था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 171 मैच खेलकर 11,000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक भी लगाए. मजूमदार ने अपने 21 साल लंबे करियर में 100 से अधिक लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले. इसके साथ ही मजूमदार ने मुंबई के लिए कई रणजी ट्रॉफी खिताब भी जीते. जिसके बाद में वे असम और आंध्र प्रदेश के लिए भी खेले.

ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.