बुल्डोजर एक्शन को लेकर जारी हुई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट, मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप

0

Amnesty Report on Bulldozer Action: भारतीय राजनीति में एक नाम काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. इस नाम से कही अपराधी कांप जाते हैं तो कई लोग इसे गैर कानूनी बताते हैं. दरअसल हम बात कर रहें हैं बुल्डोजर की, पिछले कुछ समय से हिंदी पट्टी के इलाकों में इस नाम ने खूब सुर्खियां बटोरी है. अपने बुल्डोजर एक्शन के लिए तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुल्डोजर बाबा के नाम से भी बुलाया जाने लगा. वहीं इस बुल्डोजर का प्रकोप मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला था.

मुस्लिम के साथ भेद भाव का आरोप

वहीं अब इस बुल्डोजर एक्शन को लेकर एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बुल्डोजर एक्शन की कार्यवाही का विरोध किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बुल्डोजर एक्शन से मुस्लिम समुदाय के बीच सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया रहा है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ‘भारत में बुल्डोजर अन्याय’ और ‘भारत के बुल्डोजर अन्याय में जेसीबी की भूमिका और जिम्मेदारी’ के नाम से दो रिपोर्ट निकली है.

ये भी पढ़ें:- जब Amrita Singh से पहली बार मिली थी बेबो, सारा के साथ खिंचाई थी फोटो

रिपोर्ट में क्या है मौजूद

रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि अप्रैल और जून 2022 के महीने में कुल 128 समत्तियों पर बुल्डोजर चला है. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है की इस एक्शन के कारण करीब 617 लोग बे घर हुए हैं और उनकी आवाजाही पर भी असर पड़ा है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस रिपोर्ट के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगो के संपत्ति को गैरकानूनी तरीके से तोड़ने पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें:- Daryl Mitchell को लेकर बढ़ गई चेन्नई की मुश्किलें, आईपीएल से पहले हुए इंजरी का शिकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.