Kim Jong Un की ट्रेन के आगे बेअसर होगा गोला-बारूद, जानिए क्यों करते हैं रेल से विदेश यात्रा?

0

Kim Jong Visit: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग की रेलगाड़ी फिर से चल पड़ी है. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सोमवार को कोरिया की सीमा से 300 किलोमीटर दूर व्लादिवोस्तोक गई है. जहां पर कीम जोंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की मुलाकात होगी. दक्षिणी कोरिया के अधिकारियों के मुताबिक किम जोंग बख्तरबंद ट्रेन से यात्रा कर विदेशी दौरे पर गए है. यह बैठक दोनों के बीच मंगलवार यानी 12 सिंतबर को हो सकती है.

किम जोंग ट्रेन से क्यों करते है सफर?

दक्षिण कोरिया के मीडिया के मुताबिक, अक्सर किम जोंग जब भी कहीं जाते हैं तो ट्रेन का ही उपयोग करते है. दरअसल,किम जोंग भी अपने पिता की तरह उड़ान भरने से खोफ खाते है.वैसे उत्तर कोरिया के शासक रहे उनके दादा – किम इल सुंग और पिता किम जोंग इल ट्रेन से ही ज्यागातर यात्रा करते रहे हैं. इस लग्जरी रेल को सोवियत संघ के शासक स्तालिन ने किम के परिवार को बहुत पहले ही भेट कर दिया था. जिसके बाद यह ट्रेन उत्तर कोरिया के शासकों की शाही ट्रेन बन गई. इस ट्रेन की खास बात यह कि ये बुलेटप्रूफ होती है. कोई सामने से बम, बारुद और गोली चलाएगा तो भी ट्रेन का कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP

इस ट्रेन में होती वर्जिन गर्ल्स

वहीं, किम जोंग की ट्रेन की बात करे तो इस ट्रेन में विलासिता का हर सामान मिलता है खाने से लेकर मनोरंजन तक. दक्षिण कोरियाई एक अखबार चोसुन इल्बो के 2009 के एक लेख में खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया गया था कि इस रेल में कुल 90 डिब्बे होते थे. इसमें किम जोंग की मर्सिडीज कारें भी साथ में रखी होती हैं. उनके पिता किम जोंग इल की कारें इसी ट्रेन से साथ ले जाई जाती थीं. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन के लिए युवा चीयरलीडर्स रहती है. जिन्हें “महिला कंडक्टर” कहा जाता है.पूरे देश से इसके लिए खूबसूरत लड़कियां चुनी जाती हैं.इन लड़कियों के लिए शर्त होती है कि वह लड़कियां वर्जिन होनी चाहिए.

किम जोंग ने चार साल बाद की विदेशी यात्रा

गौरतलब है कि किम जोंग और पुतिन के बीच यह यात्रा होती है तो उत्तर कोरियाई नेता की पिछले चार साल से अधिक समय बाद पहली विदेशी यात्रा होगी. यह यात्रा कोरोना महामारी के बाद उनकी विदेशी यात्रा हो सकती है. किंम जोंग की कोरिया की सीमा से 300 किलोमीटर व्लादिवोस्तोक में पुतिन से मुलाकात होनी है. इस मुलाकात को करने के लिए किम जोंग ने ट्रेन से यात्रा की है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.