Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी. इसका निर्देशन साल 1969 में ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था. बिग बी ने अपने लंबे करियर में लगभग 232 से अधिक फिल्मों में काम किया है. बिग बी अपना 81वां जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाने जा रहे हैं. 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बिता है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनका एक खास बातें बताने जा रहे हैं, जो आस्था से जुड़ा है.
अमिताभ बच्चन धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान
अमिताभ बच्चन बेहद ही धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं. अक्सर उन्हें मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते देखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लिए एक मंदिर बेहद खास है, जहां वो हर साल अपनी अर्जी लेकर जाते हैं. जी हां… यह मंदिर प्रयागराज का सबसे फेमस हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि Big B हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. लेटे हुए हनुमान जी का प्रयागराज के संगम तट पर एक मंदिर है, जो अमिताभ के लिए बेहद खास है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
इस मंदिर से Big B की पुरानी यादें जुड़ी
बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन प्रत्येक साल अपनी अर्जी लेकर प्रयागराज के संगम तट पर स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाते हैं और विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इस बारे में अभिनेता ने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि उनके लिए मंदिर इसलिए खास है, क्योंकि बचपन में हर शनिवार और मंगलवार को वे अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन और छोटे भाई अजिताभ बच्चन के साथ इस मंदिर में जाते थे. बिग बी की खास आस्था इस मंदिर के साथ जुड़ी है, जिसके पीछे एक पुराना किस्सा भी है.
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.