Amitabh Bachchan: भारतीय टीम ने 10 मैच जीतकर विश्व कप फाइनल 2023 (World Cup Final) में अपनी जगह बनाई थी लेकिन यहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया है और सोशल मीडिया पर दुख की लहर है. भारतीय क्रिकेटर अपनी हार से काफी निराश हैं और इसकी झलक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की तस्वीरें फैन्स का दिल दहलाने के लिए काफी हैं. इन सबके बीच बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा कहा है जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
अमिताभ ने बढ़ाया टीम का हौंसला
भारत की हार के बाद अमिताभ बच्चन एक पोस्ट में दुख व्यक्त करते नजर आए. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते नजर आए और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नहीं नहीं नहीं .. टीम इंडिया .. अभी नहीं .. आप हमारा गौरव हैं .. आप वह दिल हैं जहां हाथ आराम करते हैं..”
View this post on Instagram
इसके साथ ही सदी के महानायक ने एक और पोस्ट किया जहां उन्होंने टीम का हौंसला बढ़ाते हुए लिखा, “आपकी प्रतिभा, क्षमता और प्रतिष्ठा इन सब से परे है.. यह सर्वोच्च है.. आपके द्वारा खेले गए 10 मैचों के नतीजों ने प्रदर्शित किया है कि.. आप एक अद्भुत टीम हैं.. आप सर्वश्रेष्ठ हैं.. और बने रहेंगे..”
T 4836 – …. your talent , capability and standing is beyond all that .. it is supreme .. the results of the 10 you played exhibited that .. you are a feared team .. just see how many ex Champions and Winners you devastated in this WC .. you are the BEST .. and shall remain so…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS Final: छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में Travis Head ने जड़ा सनसनीखेज शतक
फाइनल में टूटा करोड़ों फैंस का दिल
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. अब तक उन्होंने 6 जीत अपने नाम दर्ज की हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया. वहीं अंतिम नतीजे के बाद भारतीयों का दिल टूट गया है. भारतीय टीम की जीत को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और ऐसे में उनका दिल टूटना स्वाभाविक है. वहीं, अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है क्योंकि फाइनल से पहले भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
ये भी पढ़ें- “सब ट्राई किया कुछ काम ना आया…”, WC फाइनल में हार के बाद कैमरे के सामने रो पड़े कप्तान Rohit Sharma
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.