KBC 15 के दौरान Amitabh Bachchan ने किए कई खुलासे, कहा- माता-पिता को साथ रखने की बनाई थी योजना
Amitabh Bachchan KBC 15: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 इन दिनों चर्चाओं में है. वहीं शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म और उससे मिलने वाली सैलरी को लेकर कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे किए हैं. बिग बी ने शो के दौरान बताया कि अपनी पहली फिल्म हासिल करने और अपने माता-पिता को अपने साथ रखने की योजना बनाई थी. आगे उन्होंने कहा कि पहली फिल्म मिलने के बाद उन्होंने ये सोचा था कि जो भी पैसे उनको मिलेंगे वो अपने माता-पिता को देंगे. बता दें कि अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी.
View this post on Instagram
अमिताभ ने पहली सैलरी को लेकर किया खुलासा?
दरअसल अभिनेता अमिताभ ने शो की हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागी विवेक को बताया कि उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि इस फिल्म से जो भी मिलेगा वो मैं अपने मां-बाबूजी को दे दूंगा. सदी के महानायक की ये बात सुनते हुए वहां मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजानी शुरू कर दी. आगे उन्होंने कहा कि मुझे एक जरिया मिल गया कि अपने मां-बाबूजी को बुला कर अपने पास रखने का, जो जिम्मेदरी उन्होंने हमारे लिए जीवनभर निभाई अब वो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आ गई थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- क्या सच में नहीं रहे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump? बेटे ने पोस्ट कर दी जानकारी
बॉलीवुड शहंशाह माता-पिता को रखना चाहते थे पास
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि मैं ये चाहता था कि मेरे माता-पिता मेरे साथ शिफ्ट हो जाएं और मेरे साथ रहें. दरअसल जो मेरी जिम्मेदारी उनलोगों ने उठाई थी, अब मैं उनकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना चाहता था और आगे चलकर उन्हें पूरा करना चाहता था. बता दें कि अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ साल 1969 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी सात भारतीय क्रांतिकारियों पर आधारित थी, जो गोवा में पुर्तगाली शासन के खिलाफ खड़े थे.
ये भी पढ़ें- Periods के दौरान क्यों होता है अधिक ब्लड फ्लो, नजरअंदाज करने से हो सकती है बिमारियां, जानिए इस रिपोर्ट में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.