Amitabh Bachchan: हिंदी फिल्मों में अपनी अलग पहचान रखने वाले, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनो काफी चर्चा में हैं. दरअसल बिग बी ने हाल ही में कुछ बड़े ने कुछ बड़ी चीज़ें की हैं. बॉलीवुड के शहंशाह ने राल लला की नगरी अयोध्या में ज़मीन खरीदी है. अमिताभ बच्चन ने ये ज़मीन 14 करोड़ से ऊपर की खरीदी है. इसके साथ ही उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में अपनी टीम भी खरीदी है.
हाथों में लगी चोट
वहीं इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने ब्लॉग में कुछ तवीरें शेयर की, इस तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन के हाथों पट्टी बंधी हुई दिखाई देती है. इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस काफी चिंता में आ गए. वहीं अमिताभ बच्चन ने बताया की उनके हाथों में चोट आई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. हालाकि अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा नहीं किया की उनके हाथों में ये चोट कैसे आई. अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरों में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार सूर्य भी थें.
ये भी पढ़ें:- प्रणब मुखर्जी की बेटी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या लड़ सकती हैं 2024 का चुनाव?
क्या है स्ट्रीट प्रीमियर लीग
बता दें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर खेला जाएगा. इस लीग में कुल 6 टीमें होंगी. बिग बी मुंबई टीम के मालिक हैं. वहीं बिग बी के साथ अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना कपूर, ऋतिक रोशन, सूर्या और राम चरण की टीम शामिल हैं. वहीं बता दें ये मुकाबला महज़ 10 ओवरों का होगा. इस मुकाबले की शुरुआत 2 मार्च से हो रही है. क्रिकेट फैंस को इस लीग का बेसब्री के साथ इंतजार है.
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.