Big B Receives Golden Ticket: वनडे वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा. टीम इंडिया ने मंगलवार को इस आयोजन के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा का डिप्टी नामित किया गया। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट भेंट किया. इस अनोखे पल को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
अमिताभ बच्चन को मिला गोल्डन टिकट
बीसीसीआई ने क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए अमिताभ बच्चन के अटूट समर्थन की सराहना व्यक्त की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इस मौके पर पहले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन से मुलाकात की और उन्हें प्रतिष्ठित गोल्डन टिकट से सम्मानित किया. जैसे ही जय शाह ने ये गोल्डन टिकट अमिताभ को दिया तो हर फैन ये जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर ये गोल्डन टिकट है क्या?
Golden ticket for our golden icons!
BCCI Honorary Secretary @JayShah had the privilege of presenting our golden ticket to none other than the "Superstar of the Millennium," Shri @SrBachchan.
A legendary actor and a devoted cricket enthusiast, Shri Bachchan's unwavering support… pic.twitter.com/CKqKTsQG2F
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से UP में बवाल, Udhayanidhi Stalin और Priyank Kharge के खिलाफ दर्ज हुई FIR
क्या है गोल्डन टिकट?
जानकारी के लिए बता दें कि गोल्डन टिकट का मतलब है कि आप विशेष वीआईपी स्टैंड में सभी मैचों का पूरी तरह से मुफ्त में आनंद ले सकते हैं. गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास है जो कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है और जिसे भी यह गोल्डन टिकट मिलता है वह मुफ्त में विश्व कप मैचों का आनंद ले सकता है. ऐसे में अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है और इसीलिए उन्हें ये तोहफा दिया गया है. बता दें, गोल्डन टिकट के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वीआईपी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. ऐसे में संभव है कि बीसीसीआई कई और बड़ी हस्तियों को इस गोल्डन टिकट का एक्सेस दे सकती है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.