बड़े पर्दे पर ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट हैं Amitabh Bachchan, हर पोस्ट पर रखते हैं पैनी नजर

0

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया के शहंशाह हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद भी वह अपने काम में परफेक्ट और एक्टिव हैं. उनकी एक्टिविटी देखकर युवा पीढ़ी उनसे टिप्स भी लेती है. वह आए दिन अपने जीवन से जुड़ी जानकारी, अपने पिता की कविताएं, फोटो, विचार और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते हैं. आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. शानदार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमिताभ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. इसी वजह से वह बॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सुपरस्टार भी हैं. तो आइए आपको अमिताभ के बारे में कुछ बताते हैं-

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय

अमिताभ बच्चन भले ही बहुत पुराने अभिनेता हों, लेकिन 21वीं सदी के लोगों के साथ तालमेल बिठाना उन्हें बखूबी आता है. अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. खासकर वह अपने वीलॉग के जरिए अपने फैंस को हर तरह की जानकारी देते रहते हैं. वह पूरी इंडस्ट्री में सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव सेलेब हैं. दिलचस्प बात यह है कि आज के दौर में जहां सेलेब्स के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखने के लिए एक टीम होती है, वहीं अमिताभ खुद एक आम आदमी की तरह अपने सोशल मीडिया हैंडल को अपडेट करते हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

सोशल मीडिया के शौकीन हैं

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली हुई है. अभिषेक बच्चन ने खुद माना था कि उनके पिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कॉफी विद करण में अभिषेक बच्चन ने कहा था कि ‘पापा को सोशल मीडिया का शौक है. वह अक्सर इस पर एक्टिव रहना पसंद करते हैं और इतना ही नहीं वह अपने हर ट्वीट या पोस्ट का हिसाब भी रखते हैं.’ मतलब, अमिताभ ने अपनी पहली पोस्ट से लेकर अब तक कितने पोस्ट किए हैं, इसका रिकॉर्ड बनाकर रखा है.

तुम्हारे पास कितने अनुसरणकर्ता हैं?

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अमिताभ अब तक ट्विटर पर 4435 बार ट्वीट कर चुके हैं, ये गिनती हम नहीं बल्कि बिग बी ने की है. इंस्टाग्राम की बात करें तो बिग बी को इंस्टा पर 31.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.