Amit Shah ने Nitish Kumar को बताया पलटू नेता, कहा- उन्होंने बिहार किया क्या है?

0

Amit Shah on Nitish Kumar: केंद्र में बीजेपी के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 29 जून को बिहार के लखीसराय में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान गृह मंत्री ने बिहार की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बिहार में क्या काम कराया है? आज भी बिहार की हालत पहले जैसी ही है.

शाह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने नौ साल में काफी विकास किया है. जिसका अंदाजा नीतीश कुमार को नहीं. उन्होंने कहा कि पलटू बाबू कहते हैं कि नौ साल में बीजेपी ने क्या किया? आज मैं इसका जवाब देने और इसका हिसाब देने आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजने का काम किया है. युवाओं को रोजगार दिया गया है. गरीबों को सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. लेकिन, नीतीश सरकार ने क्या किया?

नीतीश कुमार हैं पलटू नेता !

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश बाबू कई वर्षों से बिहार की जनता को लूट रहे हैं. यहां युवाओं के पास न तो पैसा है और न ही नौकरी. ऐसे में युवाओं को क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमसे हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन क्या उन्होंने कभी अपना हिसाब दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश एक पलटू नेता हैं. वे सत्ता में बने रहने के लिए लालू यादव को बेवकूफ बना रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.