Amit Shah ने Nitish Kumar पर साधा निशाना, कहा- PM बनने का देख रहे हैं सपना लेकिन कुर्सी खाली नहीं

0

Amit Shah On I.N.D.I.A. Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान को चला रही है. इसी वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. वहीं शनिवार को गृह मंत्री ने मधुबनी मे एक बार फिर से ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा. गौरतलब है कि उन्होंने के साथ में पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा.

स्वार्थ का है ये गठबंधन

गृह मंत्री शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस जनसभा मे कहा कि ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है.लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है और उस पर फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी बैठने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

बिहार सारी सीटें जीतेंगे- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 में चुनाव आने वाला है और मैं बिहार की जनता को इसलिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि 2014 में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. वहीं 2019 में भी 53 प्रतिशत वोट के साथ 39 सीटें देकर मोदी जी को फिर से आपने प्रधानमंत्री बनाया. उन्होंने आगे कहा कि झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में आई है, मुझे पूरा यकीन है कि 2024 में बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीट एनडीए और बीजेपी ही जीतेगी.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.