मंच से नक्सलवाद को शाह की चेतावनी, कहा सरेंडर कर दो वरना…

0

Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले देश के नेता अलग अलग जगहों पर रैलियां कर रहे हैं. अगले चरण के चुनावी रण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सेटों पर मतदान होना है. ये सीटें हैं महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव. इसी क्रम में आज देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ट नेता अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ पहुंचे. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने मंच से नक्सलियों को दो टूक कड़ी चेतावनी भी दे दी.

क्या बोले शाह

अमित शाह ने मंच से नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “सरेंडर कर दो, वरना दो साल में उखाड़ फेंकेंगे.” अमित शाह ने ये बातें कांकेर पहुंच कर की. आगे अमित शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त होने की कगार पर है. बीते 4 महीनो में सुरक्षा बलों ने 80 नक्सलियों को मार गिराया गया है. 123 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और 250 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.”

ये भी पढ़ें:- राहुल गाँधी का प्रचार करने पहुंचे पायलट, भाजपा पर साधा निशाना

शाह ने कही ये बात

आगे शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पिछले 5 साल में नहीं कर पाई, विष्णुदेव साय की सरकार ने 4 महीनों में कर दिखाया. इसलिए एक बार फिर से मोदी जी को पीएम बना दो, नक्सलवाद उखाड़ कर फेंक देंगे.” शाह ने ये भी कहा की जब तक नक्सलवाद यहां जिंदा रहेगा छतीशगढ़ में विकास नहीं पहुंच सकता है. बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद चरमसीमा पर है. हालाकि अक्सर सुरक्षाबल और नक्सलवाद के बीच मुठभेड़ होती रहती है.

ये भी पढ़ें:- मिथुन चक्रवर्ती को किया नरेंद्र मोदी ने पदमा भूषण से सम्मानित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.