अमित शाह ने CAA को लेकर कही ये बात, पी चिदंबरम के बयान पर ये कहा

0

Amit Shah: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण है. इस चरण में आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं इसी बीच CAA का मुद्दा भी इस चरण में काफी जोरो पर है. जहां एक और भाजपा CAA को अपनी उपलब्धि बता रही है तो वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी ये दावा कर रही है की अगर वो सरकार में आती है तो इस कानून को खत्म कर देंगी. वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने इसको लेकर बड़ी बात कही है.

क्या बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ”ये मोदी की गारंटी है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्मिक प्रताड़ना झेल कर भारत आए अल्पसंख्यक समुदायों के एक-एक व्यक्ति को CAA से नागरिकता मिलेगी, इसको कोई नहीं रोक सकता है. मोदी ने अंग्रेजों की गुलामी के कालखंड के अपराधिक कानूनों को बदल कर भारत को दुनिया की सबसे आधुनिक न्याय व्यवस्था दी और कांग्रेस उसको बदलने की बात कर रही है. कांग्रेस को हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई, सिख और पारसी भाइयों को नागरिकता मिलने से समस्या है.”

ये भी पढ़ें:- हिमांता ने राहुल पर साधा निशाना, अमेठी को लेकर कहा ये

विपक्ष का ये दावा

बता दें केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले ही CAA को लागू किया था. वहीं कांग्रेस और टीएमसी समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने ये दावा किया है की अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो CAA को खत्म कर दिया जाएगा. वहीं अब भाजपा इस बार 400 पार को उम्मीद कर रही है. भाजपा का कहना है की इस बार चौकाने वाले नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें:- आरती सिंह ने शादी के हल्दी सेरेमनी में जमकर किए मज़े, गोविंदा भी शामिल?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.