भूपेश सरकार पर राजनंदगांव में गरजे Amit Shah, Raman Singh के नामांकन में हुए शामिल

0

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने रमन सिंह के गढ़ राजनंदगांव में एक जान सभा को संबोधित किया है. इस दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया. बीजेपी सरकार भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी और इसके प्रतीक के तौर पर उनके पिताजी श्री ईश्वर साहू को हमने चुनाव के मैदान में उतारा है.

छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार से कराह रही- अमित शाह 

भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं. इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था.

परंतु जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी. इस बीमारू राज्य को 15 वर्ष में विकसित बनाने का काम किया गया. अमित शाह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से कराह रही है और बीजेपी को सरकार में लाने का मन बना चुकी है. दरअसल अमित शाह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन के दौरान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

दिल्ली की तिजोरी भर रही भूपेश सरकार

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आगामी चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं है. बल्कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को दिल्ली कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है. छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं, दलित युवाओं और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जा रहा है. भाजपा सरकार बनने के बाद सबका हिसाब कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.