Amit Shah on Rahul Gandhi: “हम उनके वोट बैंक से नहीं डरते आप सभी मेरा वोट बैंक हैं”- चुनावी जनसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

0

Amit Shah on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान गुजरते समय केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर यादव परिवार इस आयोजन में शामिल नहीं हुआ।

उन्होंने यादव परिवार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “हम उनके वोट बैंक से नहीं डरते आप सभी मेरा वोट बैंक हैं। गृह मंत्री अमित शाह यहां बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के प्रचार में रैली कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्नोज की जनता इस बार सुब्रत पाठक को फिर से जिताने जा रही है। आपने इनको पहले जिताया था, आप इसको फिर से जीता दीजिए मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा।

अमित शाह ने राहुल गांधी को दी सलाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘राहुल गांधी अमेठी, वायनाड और रायबरेली जाकर हार ही खाएंगे, आप इटली ही शिफ्ट हो जाओ राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं, इसलिए पाकिस्तान उनकी इतनी प्रशंसा करता है। अमित शाह ने आगे कहा कि जब कोरोना महामारी आई थी तब अखिलेश यादव और डिंपल यादव कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। उस समय केवल सुब्रत पाठक ही कन्नौज की जनता के लिए खड़े थे और उनकी मदद की थी अगर कोरोना के समय प्रदेश में अखिलेश यादव होते तो लाशों के ढेर लग जाते, ये तो पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को कोरोना से बचाया।

ये भी पढ़ेंDelhi News: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान का AAP नेता संजय सिंह ने किया समर्थन, तो विपक्ष ने जमकर किया पलटवार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.