कांग्रेस पर लोकसभा में अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- नेहरू की गलतियों के कारण बना PoK

0

Amit Shah On POK: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बुधवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा हुई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बिल को लेकर उठे सवालों का खुलकर जवाब दिया. एक विपक्षी सांसद ने पूछा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद क्या हुआ. इसके जवाब उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया है. यह कानून उन लोगों को न्याय दिलाएगा, जिनके ऊपर 70 वर्षों से अन्याय किया जा रहा था. गृह मंत्री ने आगे कहा कि वो लोग अपमानित होते रहे और उनकी अनदेखी की गई. ये बिल उन्हें अधिकार और सम्मान देने के लिए और उनका विकास करने के लिए पेश किया गया है.

POK के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी भाषण के दौरान सदन को बताया कि नए बिल में एक प्रावधान किया गया है. इसके मुताबिक विधानसभा में पहले 3 नॉमिनेटेड सदस्य होते थे, परंतु अब 5 नॉमिनेटेड सदस्य होंगे. वहीं अब जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें होंगी. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय में जो गलतियां हुई थीं, उसका कश्मीर को खामियाजा सालों तक भुगतना पड़ा. उनकी पहली और सबसे बड़ी गलती थी कि हमारी सेना जीत रही थी. परंतु पंजाब का क्षेत्र आते ही सीजफायर कर दिया गया. जिसकी वजह से POK का जन्म हुआ. उन्होंने आगे कहा कि आज POK भारत का हिस्सा होता, अगर सीजफायर 3 दिन बाद होता. वहीं दूसरी गलती भारत के आंतरिक मसले को UN मेंले जाने की थी.

ये भी पढ़ें- अज्ञात शख्स की गोली से मारा गया Lashkar-E-Taiba का आतंकी, उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड

मोदी सरकार के विकास कार्यो को गिनाया

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि साल 1994 से 2004 के दौरान जम्मू-कश्मीर में 40,164 आतंकी वारदातें हुईं. वहीं 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह के काल में 7217 आतंकी घटनाएं हुईं. परंतु 2014 से 2023 तक नरेंद्र मोदी काल में आतंकी घटनाओं में 70% की कमी आई. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक आरक्षण जम्मू कश्मीर के लोगों को देने की बात कभी नहीं की गई.परंतु मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को 10% आरक्षण दिया. साथ ही काका कालेलकर रिपोर्ट और मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं हुईं, उसको भी लागू किया गया.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना के नए सीएम होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, कांग्रेस ने किया अधिकारिक ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.