Electoral Bonds पर पहली बार बोले Amit Shah, गिना दिया ये हिसाब

0

Amit Shah on Electoral Bonds: देश में इलेक्टोरल बांड को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. विपक्ष सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. दरअसल इस बॉन्ड में सबसे ज़्यादा पैसे जिस पति को मिले वो भारतीय जनता पार्टी है. वहीँ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि ”नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चला रहे थे” वहीँ अब इसपर पहली बार गृह मंत्री अमित शाह ने बयान है.

शाह ने बॉन्ड पर क्या का?

गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉन्ड से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ”इलेक्टोरल बॉन्ड भारतीय राजनीति से कालाधन समाप्त करने के लिए लाया गया. शाह ने आगे कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड आने से पहले चुनाव का खर्चा कहां से आता था? क्या वो कालाधन था या हिसाब-किताब का धन था? शाह ने कहा कि ”इलेक्टोरल बॉन्ड पारदर्शिता के लिए आया, डर है कि अब राजनीति में फिर काला धन लौट आएगा” शाह ने इस पर बोलते हुए आगे कहा कि ”बीजेपी को लगभग 6000 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड मिले हैं. वहीं टोटल बॉन्ड 20 हजार करोड़ के हैं, ऐसे में 14000 करोड़ के बॉन्ड कहां गए?”

ये भी पढ़े:- Amitabh Bachchan की नही हुए एंजियोप्लास्टी, अस्पताल में भर्ती की खबर भी झूठी

शाह ने दिए ये आंकड़ें

शाह ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा की ”टीएमसी को 1600 करोड़ के मिले, कांग्रेस को 1400 करोड़ के मिले, बीआरएस को 1200 करोड़ के मिले, बीजेपी को 775 करोड़ के मिले और डीएमके को 639 करोड़ के मिले.अब अगर 13 राज्यों में और 303 सांसद, 11 करोड़ मेंबरशिप वाली पार्टी और देश के सभी यूनिट में पार्टी का योग मिला लें. वही इन लोगों का इतना करें माने कांग्रेस के 35 सांसद हैं उनके 300 हों तो क्या हो? ऐसे अगर लगाते हैं तो टीएमसी को 20000 करोड़ के होते हैं, बीआरएस को 40 हजार करोड़ के होते हैं और कांग्रेस पार्टी को 9000 करोड़ के बनते हैं। शाह ने कहा कि मैं प्रो-डेटा की बात कर रहा. देश में बीजेपी के 303 सांसद हैं हमें 6000 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड मिले। वहीं 242 सांसद जिन पार्टियों के हैं इसको 14 हजार करोड़ के बॉन्ड निकले। फिर क्यों शोर-शराबा कर रहे.

ये भी पढ़ें:- आज से बंद हो गया पेटम बैंक, जाने कौन-कौन सेवाएं हुई बंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.