Amit Shah on CAA: भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने एक ऐसा बयान दिया जिसको लेकर हर तरफ चर्चा तेज है. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया की 2024 आम चुनाव से अहले देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया जाएगा. अमित शाह ने बताया की इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन निकाला जाएगा. वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल में एक सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा था की सीएए को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता.
क्या बोले शाह
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा. इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है.” बता दें सरकार ये कानून बहुत बहले ही लाई थी. इसे दोनो ही सदनों से पास करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- बाबरी मस्जिद जिंदाबाद! राम मंदिर पर हुई चर्चा में क्या बोले ओवैसी, आडवाणी पर उठाया सवाल
CAA होगा लागू
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि “हमारे मुस्लिम भाइयों को CAA को लेकर गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है. CAA केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है.” अमित शाह ने कहा कि “जब देश का विभाजन हुआ और वहां पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता था. उस दौरान वे सभी भारत में भाग कर आना चाहते थे, तब कांग्रेस ने कहा था कि आप यहां आइए, आपको यहां नागरिकता दी जाएगी.”
ये भी पढ़ें:- 2024 चुनाव से पहले बढ़ी मतदाताओं की संख्या, इन राज्यों में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.