CAA लागू होने के बाद पहली बार बोले अमित शाह, मुस्लिम समुदाय के लिये कही ये बात

0

Amit Shah on CAA: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नगगरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसको लेकर लगातार राजनीती कर रहा है. अमित शाह ने अपने बयान में मकहा की मै साल 2019 से ही ये बात कह रहा हूँ की सीएए लागु होगा. वहीँ उन्होंने देश के अल्पसंख्यक यानि के मुस्लिम समुदाय को ये आश्वासन दिया है की इससे किसी की भी नागरिकता नहीं जाने वाली है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ये नागरिकता देने का कानून है.

टाइमिंग पर क्या बोले शाह

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कई बातें रखी. अमित शाह से जब इसके टाइमिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “ओवैसी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी समेत सभी विपक्षी दल झूठ की राजनीति कर रहे हैं. टाइमिंग का कोई सवाल ही नहीं है. बीजेपी ने 2019 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि वह सीएए लाएगी और अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देगी.”

ये भी पढ़ें:- Hina Khan के साथ रमज़ान में हुआ कुछ ऐसा, एक वीडियो ने किया खूब परेशान

विपक्ष पर किया हमला

आगे सीएए पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “सीएए 2019 में ही संसद में पारित किया गया था, लेकिन कोविड की वजह से इसे लागू करने में देरी हुई. विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहता है और अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहता है. वे बेनकाब हो चुके हैं और देश की जनता जानती है कि सीएए इस देश का कानून है. मैं पिछले 4 साल में 41 बार कह चुका हूं कि इसे चुनाव से पहले लागू किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें:- अरे बाप रे! उर्फी को ये क्या हो गया, छुपाना पड़ा चेहरा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.