Manipur violence : सर्वदलीय बैठक के बाद PM Modi से मिले Amit Shah, मणिपुर हिंसा पर दी जानकारी

0

Manipur Violence : पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र का दौरा खत्म कर रविवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं. राजधानी पहुंचकर प्रधानमंत्री ने सोमवार को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. केंद्र सरकार की बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी समेत वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. आपको बता दें कि इस बैठक में मणिपुर के ताजा हालात पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ समय से मणिपुर के दौरे पर थे और वहां के हालात का जायजा ले रहे थे. जिस पर अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार की बैठक

मणिपुर (Manipur Violence) के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए अमित शाह ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. इस बैठक में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और कई अन्य मंत्री भी शामिल थे. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

विपक्ष का पीएम मोदी से सवाल

मणिपुर की आग को लेकर इन दिनों देश की सियासत गरमाई हुई है, विपक्ष लगातार केंद्र में बैठी मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है. जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) के मामले पर कहा कि पूरा देश पीएम मोदी की ‘मणिपुर की बात’ सुनने के लिए उत्सुक है. खड़गे ने ट्वीट किया कि ‘खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह ने आखिरकार मणिपुर पर पीएम मोदी से बात की है. पिछले 55 दिनों से पीएम मोदी ने मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं बोला. पूरा देश उनकी ‘मणिपुर की बात’ सुनने का इंतजार कर रहा है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.