Telangana में KCR और Congress पर बरसे Amit Shah, बोले- हमारी विदेश नीति स्पष्ट
Amit Shah: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद स्थित इंपीरियल गार्डन में पेशेवरों और बुद्धिजीवियों के साथ इंटरैक्टिव बैठक में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.अमित शाह ने कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा कांग्रेस राज में बहुत खराब थी. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से देश में आए दिन कहीं ना कहीं आतंकी हमला होता था. उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री मौनी बाबा चुप रहते थे. उन्होंने आगे कहा कि देश की आतंरिक सुरक्षा मोदी राज में बहुत अच्छी है. देश में हमले के बारे में अब पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता.
भारत का मान बढ़ रहा- अमित शाह
तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हम जो आज सोचते हैं, विश्व उसी को मानता है. हमारे देश का मान मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरे विश्व में हो रहा है. कांग्रेस सरकार के दौरान हमारे देश की विदेश नीति अस्पष्ट थी, परंतु हमारी सरकार में विदेश नीति स्पष्ट है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश के लोगों ने साल 2014 में एक बड़ा निर्णय लिया और अस्थिरता के माहौल को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी को सत्ता में आए 9 साल हो गए है. परंतु हमारे प्रधानमंत्री के ऊपर विरोधी आज भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता Amartya Sen के मौत की अफवाह उड़ी, बेटी Nandana ने कहा- बाबा बिलकुल ठीक हैं
HM Shri @AmitShah addresses Jana Garjana Sabha in Adilabad, Telangana. https://t.co/ivKlyiJOZW
— BJP (@BJP4India) October 10, 2023
अटल बिहारी अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान ले गए
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पैरालिसिस पॉलिसी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अस्थिर थी. इसी कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर ले गए. वहीं अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने देश पर 10 वर्षों तक शासन किया. परंतु इस दौरान मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 10 नंबर पर नहीं जाने दिया. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था में देश को 5वें स्थान पर लेकर आए हैं. भारत बहुत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें कोई संदेह करने वाली बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- Asian Games में भारत का शान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से PM Modi ने की मुलाकात, बोले- देश में उत्सव का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.