Amit Shah Fake Video Case: अमित शाह के फेक वीडियो मामले पर बोले पीएम मोदी, कहा- ये बातें हम सोच भी नहीं सकते

0

Amit Shah Fake Video Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो पर पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों में काम के आधार पर लड़ने का सामर्थय नहीं है। वे सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैला रहे हैं वे हमारे हवाले से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए ऐसी-ऐसी बातें बुलवा रहे हैं, जो कि हम सोच भी नहीं सकते।

ये बातें हम सोच भी नहीं सकते- पीएम मोदी 

सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि यह क्लिप लोकतंत्र प्रेमी हर व्यक्ति को शर्मशार करने वाली है, जो लोग एनडीए से काम के आधार पर राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं, वे अब सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैला रहे हैं। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए मेरी आवाज, अमित शाह की आवाज और जेपी नड्डा की आवाज में ऐसी बातें बुलवा रहे हैं, जो हमने कभी सोची भी नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये लोग ऐसे वीडियो जारी कर के देश में तनाव पैदा करना चाहते हैं, ये लोग चाहते हैं कि आने वाले महीने में कुछ अनहोनी घटनाएं घटें, जिसके लिए खेल खेले जा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग कठोर कार्रवाई करेगा।

क्या था अमित शाह से जुड़ा वीडियो

वायरल वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी क्लिप में अमित शाह के बयान को आरक्षण खत्म करने का बयान बना दिया गया था उन्होंने कहा था कि राज्य में मुसलमानों के लिए कोटा खत्म कर देंगे पर वीडियो में छेड़छाड़ कर सभी आरक्षण खत्म करने की बात को बना दिया गया।

दिल्ली पुलिस को रविवार को इस सिलसिले में दो शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में कहा गया- ऐसा लगता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है। समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के इरादे से भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है, जिससे सार्वजनिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है। इस केस में आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465, 469 और 171जी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66सी के तहत दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली सीट पर नहीं कोई प्रत्याशी, इस सीट के लिए क्या बोलीं समृति ईरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.