Amit Shah ने राहुल गांधी पर किया हमला, राम मंदिर का किया ज़िक्र

0

Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता लगातार जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. भाजपा हो या इंडिया एलायंस दोनो के ही नेता लगातर जनसभा को संबोधित कर अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहें हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज महाराष्ट्र के पालघर पहुंचे. दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जम कर निशाना साधा.

क्या बोले शाह

अमित शाह ने पालघर में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं पर खूब हमला किया. अमित शाह ने कहा कि ”ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. ये चुनाव, देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है. ये चुनाव, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है. I.N.D.I.A अलायंस का एक ही काम है, सुबह-शाम मोदी को गाली देना, लेकिन I.N.D.I.A अलायंस का नेता कौन है, इनको पता नहीं.”

प्राण प्रतिष्ठा का किया ज़िक्र

बता दें अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने इंडिया गठबंधन के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के न्योता मिलने के बाद भी न जाने की बात की. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने के बाद भी नही गए. इस सभी को अपने भिंडी बाजार के वोट बैंक को चिंता थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.