युद्ध के बीच ‘Operation Ajay’ की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली, Israel से 212 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

0

Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के अंतर्गत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार (13 अक्टूबर) सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं. पहली फ्लाइट में इजरायल से 212 भारतीयों को सुरक्षित लाया गया है. लगभग 18,000 भारतीय इज़राइल में हैं. जहां संघर्ष अभी भी जारी है. बता दें कि हमास और इज़राइल युद्ध के बीच इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “ऑपरेशन अजय” शुरू किया गया है.

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया स्वागत

इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कहीं भी, कभी नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री हर एक भारतीय की रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

केंद्रीय मंत्री ने विदेश मंत्रालय किया धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के प्रति तहैय दिल से आभारी हैं. साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय, एयर इंडिया की इस उड़ान के क्रू मेंबर को इसे संभव बनाने के लिए, लोगों को सुरक्षित भारत लाने के लिए आभार व्यक्त किया. बताते चलें कि ऑपरेशन अजय के अंतर्गत युद्ध के बीच इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है जिसकी शुरुआत गुरुवार(12 अक्टूबर) देर रात से हो चुकी है. इसके तहत भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाएगी.
लगभग 18,000 भारतीय इज़राइल में हैं.वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है. बागची ने कहा कि भारतीयों को हमारे मिशन द्वारा जारी गाइड लाइन को पालन करने की सलाह दी गई है. हमास और इज़राइल के बीच युद्ध के बीच इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “ऑपरेशन अजय” शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.