सनातन विवाद के बीच Udhayanidhi को मिला Kamal Haasan का साथ, कहा- बच्चों को बनाया जा रहा निशाना..!
Kamal Haasan On Udhayanidhi Stalin: साउथ सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और मक्कल नीधि मैय्यम के मुखिया कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन को घेरा जा रहा है. कमल हसन ने कोयंबटूर में पार्टी की एक बैठक दौरान अपने संबोधन में उदयनिधि, भाजपा या अन्य किसी संगठन का नाम लिए बगैर कहा कि आज एक छोटे बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उसने सनातन धर्म के बारे में बोला है.
पेरियार-एम करुणानिधि को बताया सुधारवादी
आगे कमल हसन ने कहा कि सनातन धर्म पर मंत्री के बयान में कुछ भी नया नहीं है. अभिनेता ने कहा कि दिवंगत द्रमुक नेता एम करुणानिधि जैसे द्रविड़ आंदोलन के कई नेताओं ने भी अतीत में सनातन धर्म के बारे में बोला है. दरअसल पेरियार का जिक्र करते हुए हासन ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के प्रति सुधारवादी नेता ईवी पेरियार रामास्वामी की नाराजगी की सीमा को उनके जीवन से समझा जा सकता है. आगे उन्होंने कहा कि खुद उनके जैसे लोग भी पेरियार के कारण ही सनातन शब्द को समझ पाए.
ये भी पढ़ें- New Parliament पर Congress का सवाल, कहा- नई संसद के डिजाइन में है कई खामियां…!
पेरियार पर तमिलनाडु को गर्व करना चाहिए- कमल हसन
बता दें कि कमल हासन ने आगे कहा कि पेरियार खुद एक मंदिर के प्रशासक रहे थे. जब पेरियार बनारस में रह रहे थे उस दौरान पूजा भी की थी. परंतु उन्होंने सब छोड़ दिया और अपना संपूर्ण जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. मक्कल नीधि मैय्यम के मुखिया कमल हासन ने कहा कि न तो सत्तारूढ़ द्रमुक और न ही कोई अन्य दल पेरियार पर दावा कर सकता है. बता दें कि उन्होंने कहा कि पेरियार किसी एक के नहीं हैं, बल्कि सम्पूर्ण तमिलनाडु को उन पर बतौर नेता गर्व करना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी उन लोगों में से एक हैं जो पेरियार का सम्मान करते हैं. हासन ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव भाजपा अपनी सुविधा के हिसाब से समय से पहले करा सकती है.
ये भी पढ़ें- 3 Idiots के Librarian दुबे जी का निधन, Akhil Mishra ने अपनी एक्टिंग से किया लाखों दिलों पर राज, जानें मौत की वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.