Israel-Hamas युद्ध के बीच Swara Bhaskar ने पोस्ट की स्टोरी, बोलीं- फिलिस्तीन पर अटैक हुआ तब आप कहां थे

0

Swara Bhaskar: पूरा विश्व इजराइल-फलीस्तीन के बीच चल रहे ताजा विवाद की वजह से तनाव में है. इसी बीच देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपने मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. परंतु अचानक अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर स्वरा ने अपनी रिएक्शन दी है. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अभीनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए फिलिस्तीन का स्पोर्ट किया है. इतना ही नहीं स्वरा ने अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए लोगों को पाखंडी बताया है.

स्वरा ने किया फिलिस्तीन का स्पोर्ट

दरअसल अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल युद्ध को लेकर स्टोरी साझा किया. उन्होंने लिखा कि अगर आपको तब हैरानी नहीं हुई थी जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया था.

वहां लोगों के घर तबाह किए और जबरन छीन लिए थे. जब वहां के बच्चों और टीनएजर्स तक को नहीं बख्शा, करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर हमला किया गया और बमबारी की गई. मुझे इजराइल पर हुए हमले पर शोक जता रहे लोगों में पाखंड नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर बॉयफ्रेंड साथ स्पॉट हुई Janhvi, लोगों का अंदाजा क्या रोमांटिक वेकेशन पर जा रहे हैं दोनों?

कैसे हैं इजराइल और फलीस्तीन के हालात?

बता दें कि शनिवार (10 अक्टूबर) को फिलस्तीन के हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागा था और हमास लड़ाको ने उनपर हमला बोल दिया. जिसके बाद इजराइल ने फलीस्तीन के ऊपर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया है. वहीं हमास द्वारा किए गए हमले में अब तक करीबन 1,200 लोगों की मौत हो गई है और 1500 से अधिक लोग घायल हो चुके है. दरअसल मरने वालों में अमेरिका और नेपाल समेत कई अन्य देशों के नागरिक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने CWC की मीटिंग के बाद किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- जातिगत जनगणना हो कर रहेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.