जातीय जंग के बीच Bihar सरकार ने जारी किया Caste Based Survey, जानिए किस जाति की कितनी आबादी?
Bihar Caste Census: बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर खूब सियासत हुई. बड़े जाति से आने वाले संगठनों ने इसका जोरदार विरोध सड़क से लेकर न्यायालय तक किया. यह मामला पटना उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक गया. आखिरकार बिहार सरकार के द्वारा जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. दरअसल बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने गांधी जयंती के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी किया है. वहीं जारी रिपोर्ट में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति प्रदेश में बहुसंख्यक है. वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार अनारक्षित (ऊंची जाति) वर्ग के लोग कम है.
किस जाति की कितनी भागीदारी
बता दें कि जाति आधारित गणना-2022 की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 %, पिछड़ा वर्ग 27.12%, अनुसूचित जाति 19.65%, सामान्य वर्ग 15.52% और अनुसूचित जनजाति 1.68% है. बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने बताया कि एक जून 2022 को सर्वदलीय बैठक में बिहार में जाति आधारित गणना कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया था. जिसके बाद दो जून 2022 को राज्य मंत्री परिषद द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर राज्य में जाति आधारित गणना को दो चरणों में फरवरी 2023 तक संपन्न करने का निर्णय लिया गया था.
आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !
जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था।…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Rashmika Mandanna का साड़ी लुक, तस्वीर देख फैंस हुए पागल
2011 के मुकाबले बिहार की आबादी बढ़ी
दरअसल अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर बिहार सरकार ने राज्य के सभी धर्म एवं जातियों की गणना को संपन्न कराया है. बता दें कि बिहार राज्य में हुई गणना के अनुसार पूरे प्रदेश की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 पाई गई है. इसमें बिहार के बाहर में रहने वालों की संख्या 53 लाख 72 हजार 22 है. इसका मतलब बिहार राज्य में रहने वालों की कुल जनसंख्या 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 है.
The report of the caste-based census conducted in Bihar has been released. Backward class in Bihar is 27.13%. The extremely backward class is 36.01%, General category is 15.52%. The total population of Bihar is more than 13 crores: Vivek Kumar Singh, Additional Chief Secretary,… pic.twitter.com/SWlpjyWF9C
— ANI (@ANI) October 2, 2023
वहीं इसमें पुरुषों की कुल संख्या 6 करोड़ 41 लाख 31 हजार 990 है, जबकि महिलाओं की संख्या 6 करोड़ 11 लाख 38 हजार 460 है. इसके अलावा अन्य की संख्या 82 हजार 836 पाई गई है. दरअसल गणना के मुताबिक बिहार का लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 953 महिलाएं हैं. वहीं पूरे बिहार में कुल दो करोड़ 83 लाख 44 हजार 107 परिवार को सर्वेक्षित किया गया है.
#WATCH | Patna | Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav says, "…From the beginning, our demand has been to have a caste-based census. But we have had a caste-based survey. The scientific data of the caste-based survey has been released today…We have done historic work in a short span… pic.twitter.com/u8o4oeW8YB
— ANI (@ANI) October 2, 2023
बता दें कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हिंदुओं की संख्या 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 है, वहीं मुस्लिमों की संख्या 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. दरअसल ईसाई की संख्या 75238, सिख की संख्या 14753, बौद्ध की संख्या 111201 और जैन की संख्या 12523 है. बता दें कि 2011 जनगणना के मुताबिक बिहार की जनसंख्या 10 करोड़ 40 लाख 99 हजार 452 था.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने फिल्म Sky Force का ट्रेलर किया रिलीज, India-Pak युद्ध पर आधारित है फिल्म
जाति आधारित गणना क्यों कराई गई?
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से बिहार में विभिन्न संगठनों के द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने का मांग किया जा रहा था. जिसके बाद पिछले वर्ष बिहार सरकार ने इसे कराने का फैसला लिया था. बता दें कि बिहार सरकार की ओर से राज्य में जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए जाति जनगणना कराई गई है. प्रदेश सरकार का कहना है कि इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों को लेकर BJP CEC की बैठक, Rajasthan-Chhattisgarh के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.