Israel-Hamas युद्ध के बीच सऊदी प्रिंस ने की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की तारीफ, युद्ध को बताया गलत

0

Israel-Hamas Conflict: सऊदी अरब के युवराज तुर्की अल-फैसल ने हाल में अपने एक भाषण में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश कालीन भारत के विद्रोह और सविनय अवज्ञा आंदोलन का जिक्र भी किया. दरअसल अंग्रेजी हुकूमत को भारत में सविनय अवज्ञा और विद्रोहों ने झुकाया था. सऊदी प्रिंस ने इसी के साथ लोगों पर हो रहे हमले के लिए हमास और इजरायल की निंदा की.

सऊदी अरब के प्रिंस ने क्या कहा?

अपने भाषण के दौरान अल-फैसल ने कहा कि सभी लोग जो सैन्य कब्जे में हैं. उनलोगों को कब्जे का विरोध करने का अधिकार है, यहां तक की जुझारू ढंग से भी. उन्होंने आगे कहा कि मैं भी फिलीस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करता हूं. मैं सविनय विद्रोह और सविनय अवज्ञा का समर्थन करता हूं. इन्हीं आंदोलनों से भारत में ब्रिटिश साम्राज्य और सोवियत साम्राज्य का पतन हो गया था.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif को लेकर Salman ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, लोगों ने कहा- प्यार में ऐसा ही होता है

सऊदी के पूर्व अधिकारी ने भी जंग का किया विरोध

बता दें कि सऊदी अरब के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और खुफिया इकाई के पूर्व प्रमुख फैसल ने भी मध्य एशिया में चल रहे जंग पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं हमास और इजरायल सरकार के एक्शन की निंदा करता हूं. इस आपसी संघर्ष में कोई हीरो नहीं हैं, केवल पीड़ित हैं. बता दें कि इजरायल-हमास के जंग को शुरू हुए 16 दिन bit चुके हैं. परंतु इस युद्ध का अंत नही दिखाई दे रहा है. दरअसल दोनों तरफ से हो रहे इस संघर्ष में अबतक 5000 फिलिस्तीनी और 1500 इजरायली नागरिकों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bollywood में फिर से जलवा बिखेरेंगे Pakistani कलाकार! बॉम्बे हाई कोर्ट ने बैन वाली याचिका खारिज की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.