अमेठी से राहुल गांधी रायबरेली से ये…, जाने कांग्रेस का मास्टर प्लान
Amethi Seat: लोकसभा 2024 का चुनाव अब दहलीज पर खड़ा है. महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं जब देश में पहले चरण का चुनाव होना है. वहीं चुनाव को लेकर सभी पार्टियों एक कर एक अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने भी अब तक कई उम्मीदवारों की सूची जारी की है. लेकिन उत्तर प्रदेश की दो ऐसी सीट है जिस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल हम बात कर रहे हैं कभी गांधी परिवार का दबदबा माने जाने वाले सीट अमेठी और रायबरेली की.
इन दो सीट के लिए सस्पेंस जारी
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. बता दे साल 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा अमेठी की सीट पर कब्जा कर लिया. वहीं अब सोनिया गांधी खुद भी राज्यसभा की सांसद बन गई हैं ऐसे में रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब ऐसे में मामला दिलचस्प हो गया है कि आखिर कांग्रेस इन दो अहम सीटों पर किस चुनावी मैदान में उतरती है इस बारे में जब कांग्रेस नेता जय राम रमेश से पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल की पत्नी बनी आप की स्टार प्रचारक, जाने और किसका नाम शामिल
क्या बोले जयराम रमेश
अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर जब जय राम रमेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस सिलेक्शन कमीशन तय करेगी. उन्होंने कहा कि हम सभी या चाहते हैं कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि वह दोनों इन दोनों सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- सुरजेवाला पर चुनाव आयोग का एक्शन, चुनाव प्रचार पर लगी रोक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।