इमरान खान को पीएम पद से ना हटाने पर अमेरिका ने पाकिस्तान को दी अलग-थलग करने की धमकी

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए जाने पर तीन साल की सजा सुनाई है। 11 अप्रैल 2022 में शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 7 मार्च, 2022 को एक बैठक में पाकिस्तान सरकार को रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में अपनी तटस्थता के लिए इमरान खान को देश के प्रधान मंत्री पद से हटाने के लिए प्रोत्साहित किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनीतिक संघर्ष 5 अगस्त को और बढ़ गया जब खान को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि, खान के समर्थकों ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया है. अदालत द्वारा घोषित फैसले ने खान को इस साल के अंत में पाकिस्तान में होने वाले चुनाव लड़ने से भी रोक दिया है। ऐसे में अब पाकिस्तान में सरकार भंग हो चुकी है। और आगामी कुछ दिनों में पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं।

अमेरिका ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ से कुछ सदस्यों ने पार्टी से बगावत कर दी थी। जिसके बाद शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रूस-यूक्रेन युध्द के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने कहा, कि यूक्रेन-रूस युध्द एक बड़ी त्रासदी है। ऐसे में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति का भी जमकर विरोध किया था। लेकिन इन सबके बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया. कि अमेरिका की तरफ से इमरान खान को पीएम पद से हटाने की कोई पेशकश नहीं की गई थी।

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

तोशाखाना मामले में इमरान को सजा

पाकिस्तान के सरकारी खजाने ‘तोशाखाना’ से मंहगे उपहार बेचने के आरोपों में इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद 9 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सरकार को भंग करने का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.