भारत और कनाडा के विवाद पर अमेरिका ने दिया बयान, कहा-दोषियों को कटघरे में लाया जाए

0

India-Canada Tension: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत को कटघरें में खड़ा किया . जिसके बाद से दोनों देशो के संबंध पर सवाल उठ रहे है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि अमेरिका कनाडा के आरोपों को लेकर चिंतित है.सुलिवन ने बताया कि वह जांच का पूरा समर्थन करता है और चाहता है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. उन्होंने बताया कि हम कनाडा और भारत दोनों के साथ संपर्क में है और कहा कि अमेरिका और कनाडा के बीच इस मामले को लेकर कोई मतभेद नहीं है.

भारत को लेकर क्या कहा?

जेक सुलिवन ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में वह भारत के संपर्क में है. वहीं इस मामले में अमेरिका भारत को कोई भी रियायत नहीं दे रहा है. सुलिवन ने बताया कि अमेरिका और कनाडा के बीच इस मामले को लेकर कोई भी मतभेद नहीं है.अमेरिका चाहता है कि इस मामले में न्यायिक जांच की जाए और अपराधियों पर कार्रवाई हो.अमेरिका इस मुद्दे के सार्वजनिक होने के बाद से इसके लिए खड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Dravid ने किया Suryakumar Yadav का समर्थन, वनडे सीरीज में देंगे मौका

भारत का रूख?

भारत ने कनाडा के आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है. बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री के आरोप को भारत ने बेतुका और प्रेरित बताया है. इसी के साथ भारत ने कनाडा पर आरोप लगाया कि वह खालिस्तानियों को अपने देश में पनपा रहा है और इस मुद्दे को भटकाने के लिए वह भारत पर ऐसे मनगढंत आरोप लगा रहा है.

ये भी पढ़ें-Pakistan में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे, Election Commission ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.