America Attacked In Iraq: अमेरिकी विमानों ने सीरिया और इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 85 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये हमले जॉर्डन में एक अमेरिकी सैन्य बेस पर हुए ड्रोन हमले का बदला हैं, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। बाइडेन ने चेतावनी दी कि ये हमले “सिर्फ शुरुआत” हैं और “हमारे द्वारा चुने गए समय और स्थानों पर” आगे भी हमले किए जाएंगे।
अमेरिकी सेना ने दी हवाई हमलों की जानकारी
अमेरिकी सेना ने बताया कि 2 फरवरी, 2024 की रात को इराक और सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। इन हमलों में ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के ठिकानों, हथियारों और गोला- बारूद के भंडारों को निशाना बनाया गया। अमेरिकी सेना ने दावा किया कि इन हमलों में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, बोली- प्रवासी पक्षी, फोटो शूट करवाने आते हैं…
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ये हमले जॉर्डन में एक अमेरिकी सैन्य बेस पर हुए ड्रोन हमले का बदला हैं। बाइडेन ने कहा कि “हमारे सैनिकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।” बाइडेन ने चेतावनी दी कि ये हमले “सिर्फ शुरुआत” हैं और “हमारे द्वारा चुने गए समय और स्थानों पर” आगे भी हमले किए जाएंगे। अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि हमलों में 85 ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें हथियार भंडार, गोदाम और कमांड- एंड-कंट्रोल केंद्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Yatra पर खर्च हुए 50 लाख, मात्र 1 किमी पर आया इतने लाख का खर्चा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.