97000 Indians Arrested: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (यूसीबीपी) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2022 और सितंबर 2023 के बीच रिकॉर्ड 96,917 भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया. इन पर आरोप है कि भारतीयों ने अमेरिका में घुसने के लिए खतरनाक रास्ते का चयन किया.
बता दें कि 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडाई सीमा के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. वहीं 41,770 को मैक्सिकन सीमा के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया.
घुसपैठों में हुई है वृद्धि
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में अमेरिका में खतरनाक रास्तों से जान-माल के नुकसान के बावजूद घुसपैठ में भारी बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2019-20 में 19,883 भारतीयों की तुलना में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच 96,917 भारतीयों में से 30,010 को कनाडा बॉर्डर पर और 41,770 को मैक्सिको बॉर्डर पर पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed को मुंबई पुलिस ने इस अपराध में किया गिरफ्तार, यूजर बोले- इसके लिए फांसी से कम कुछ नहीं
गुजरात पुलिस अधिकारी का दावा
गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात और पंजाब से भी ऐसे लोग हैं जो अमेरिका में बसने की इच्छा रखते हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है – अकेले बच्चे, परिवार के सदस्यों वाले बच्चे, पूरा परिवार और अकेले वयस्क. खबरों के मुताबिक इस बार 84,000 एकल वयस्कों को अमेरिकी सीमा पर पकड़ा गया. चिंताजनक बात यह है कि 730 लावारिस बच्चों को भी हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.