10 दिन में उतरा Ambati Rayudu के सिर से राजनीति का भूत, X प्लेटफार्म पर कहा पॉलिटिक्स को अलविदा

0

Ambati Rayudu Left Politics: अंबाती रायडू ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए शनिवार को राजनीति छोड़ने (Ambati Rayudu Left Politics) का ऐलान किया है. रायडू ने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) से इस्तीफा दे दिया. रायुडू 9 दिन पहले यानी 28 दिसंबर को ही पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि उन्होंने हमेशा के लिए राजनीति नहीं छोड़ी है, बल्कि कुछ समय के लिए ही वह राजनीति से दूर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी.

10 दिन में राजनीति छोड़ने का ऐलान

रायडू ने ट्वीट किया, “यह सभी को सूचित करना है कि मैंने वाईएसआरसीपी पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है. आगे की कार्रवाई की घोषणा सही समय पर की जाएगी.”

राडुयू 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. राडुयू ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने बताया कि सही समय आने पर वह आगे की कार्रवाई की जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज

आईपीएल से भी कह चुके हैं अलविदा

बता दें कि रायडू ने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 2023 आईपीएल में रायडू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जो चैंपियन बनी. हालांकि, इससे पहले 2019 में रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 203 आईपीएल मैच खेले.

ये भी पढ़ें- ISRO का पहला सूर्य मिशन Aditya L-1 इतिहास रचने के करीब, निर्धारित सौर कक्षा आज करेगा प्रवेश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.