Amazon Prime: अमेजॉन प्राइम पर होने वाला है धमाका, मिर्जापुर 3 से लेकर सिविल वॉर तक अमेजॉन ने जारी की 14 ब्लॉकबस्टर सीरीज की लिस्ट!

0

Amazon Prime: अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 20 और 21 जुलाई को प्राइम डे 2024 से पहले प्राइम मेंबर्स के लिए पांच भाषाओं में 14 इंडियन इंटरनेशनल सीरीज और फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में इंडियन ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का नाम भी शामिल है इस सीरीज का प्रीमियर 5 जुलाई को होने वाला है तो चलिए आपको बताते हैं बाकी फिल्मों और सीरीज के बारे में-

14 इंडियन और इंटरनेशनल सीरीज होंगी रिलीज 

द बॉयज का सीजन 4 वैसे तो 13 जून को रिलीज हो चुका है लेकिन हर शुक्रवार इसके एपिसोड रिलीज किए जाते हैं जो की 18 जुलाई तक चलेंगे।

मिर्जापुर सीजन 3 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है जो की 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। हर कोई मिर्जापुर 3 में दोबारा कालीन भैया और गुड्डू को देखने के लिए बेहद उत्सुक है लेकिन फैंस को मुन्ना भैया की कमी भी फील हो रही है।

माई स्पाई द इंटरनल सिटी एक अमेरिकी जासूसी कॉमेडी फिल्में जो की 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

पीटी सर एक तमिल फिल्म है, जिसे ओटीटी पर 21 जून को रिलीज किया जा चुका है।

नाच गा घूमा दो महिलाओं की कहानी है यह एक मराठी फिल्म है जो कि 21 जून को रिलीज हुई है।

शर्माजी की बेटी शर्माजी की बेटियों पर आधारित एक हिंदी फिल्म है, जिसे 28 जून को रिलीज किया गया।

माई लेडी जेन एक इंग्लिश शो है, जिसे 27 जून को रिलीज किया जा चुका है।

फेडरर ट्वेल्व फाइनल डेज ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री फिल्म है यह रोजर फेडरर के करियर के अंतिम 12 दिनों के बारे में बताती है. यह 20 जून को रिलीज हो चुकी है।

सिविल वॉर का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार था जो कि 28 जून को रिलीज हो चुकी है।

इनगा नान थान किंगू तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे 28 जून को रिलीज किया गया।

सत्याभामा एक तेलुगू सीरीज है जिसमें क्राइम थ्रिलर का तड़का है यह 28 जून को रिलीज की जा चुकी है।

गरुड़न तमिल भाषा की फिल्म है, जो कि 3 जुलाई को रिलीज हुई है।

स्पेस कैडेट इंग्लिश शो है, जिसे 4 जुलाई यानि कल रिलीज किया जाना है।

गम गम गणेशा में गणेश चतुर्थी के दौरान छोटा चोर गणेश एक बड़ी चोरी की कोशिश करता है जो कि असफल हो जाता है यह 20 जून को रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- Bollywood Gossip: दीपक के साथ लड़ाई झगड़े वाली वीडियो के रयूमर्स पर भड़की आरती सिंह, इस न्यूज़ चैनल को लगी फटकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.