Tejas का शानदार टीजर जारी, एयरफोर्स पायलट अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस Kangana Ranaut

0

Tejas Teaser Release: कंगना रनौत बॉलीवुड की एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनकी हाल ही में हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई है. जिसमें  उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं कंगना रनौत की आगामी फिल्म तेजस है. जिसमें वह पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. 2 अक्टूबर यानी आज गांधी जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना की फिल्म तेजस का दमदार टीजर (Tejas Teaser Release) रिलीज हो गया है.

Tejas का टीजर है धांसू 

तेजस के टीजर (Tejas Teaser Release) में कंगना पायटल के रोल में दिख रही हैं. टीजर की शुरुआत में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं. पायटल के रोल में कंगना काफी जंच रही हैं. उसके बाद बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है. जहां वह कह रही हैं कि जरूरी नहीं हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए, हो गया है मेरे वतन पर बहुत ही सितम, अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए. 8 अक्टूबर 2023 तेजस का ट्रेलर रिलीज होगा. यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.

 

ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया

कंगना की फिल्म का उद्देश्य?

तेजस की कहानी एक वायु सेना पायलट पर आधारित है. कंगना ने इस फिल्म में तेजस गिल का रोल प्ले किया है. इस फिल्म का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को इंस्पायर करना और भारतीय में गर्व की भावना जगाना है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना तेजस के बाद जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगी. इमरजेंसी फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं. ये फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस खुद कर रही हैं. इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाते हुए नजर आऐंगें.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.