स्टेडियम में घुसे शख्स से भिड़ी Alyssa Healy, लाइव मैच में हुआ हंगामा

0

Alyssa Healy Viral: खेल के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों से मिलने के लिए दर्शक मैदान में घुस जाते हैं. जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच आयोजकों को भी दिक्कत होता है. बुधवार (28 फरवरी) को ऐसा ही कुछ वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज-मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान देखने को मिला है. दरअसल, इस मैच के दौरान एक शख्स मैदान में घुस गया. जिसके बाद यूपी वारियर्ज की खिलाड़ी एलिसा हीली ने मैदान में घुसे शख्स से भिड़ गईं. यह घटना तब हुई जब अंजली सरवानी ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज संजीवन सजना को आउट किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बात दें कि, मैच का ये अजीबो गरीब मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगताार कमेंट्स कर अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. इससे पहले भी एक बार दिवगंत ऑस्ट्रेलिआई खिलाडी ऐंड्रू साइमंड्स ने मैदान में घुसे एक प्रशंसक को खूब दौड़ा कर मारा था. वहीं, इस मैच की बात करें तो यूपी वारियर्ज ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया. यूपी वारियर्ज को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Pakistan क्रिकेट पर गहराया बड़ा संकट, PCB में सरकार के दखलअंदाजी पर उठे सवाल

यूपी ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को हराया

बता दें कि इससे पहले यूपी वारियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर हैली मैथ्यूज ने 47 गेंदों पर 55 रन बनाए. यास्तिका भाटिया ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. परंतु बाकी बल्लेाबाजों ने निराश किया. मुंबई इंडियंस के 161 रनों के जवाब में यूपी वारियर्ज की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यूपी वारियर्ज के लिए किरण नवगिरे ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

ये भी पढ़ें:- ‘झांसी की रानी’ सीरियल के लेखक Meraj Zaidi का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.