Universe Space Scientist NASA Research: वैज्ञानिक ने समय-समय पर दावा किया है कि एलियन या परग्रही जीव पृथ्वी पर आते जाते रहते हैं. एलियन ने पृथ्वी पर अपनी नजर बना कर रखी है. विश्व में अनेक वैज्ञानिक संस्थाएं एलियन और UFO की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं.दुनिया के अलग-अलग जगह से UFO देखे जाने की खबरें सामने आती रही हैं परंतु कोई भी इनके बारे में ठीक से नहीं बता पाता है कि यह रहस्यमयी चीजें आखिर क्यों दिखाई देती हैं.इस संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है कि ब्रह्मांड में और ग्रहों पर जीवन-पानी मौजूद है.
नासा ने पेश की रिपोर्ट
नासा ने हाल में ही UFO पर आधारित एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि इस ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर भी जीवन मौजूद है.एलियन सिर्फ कोई कल्पना नहीं बल्कि उन्हें खोजने की देरी है और नासा की व्यक्गित राय है.नासा ने अपनी 36 पेज की रिपोर्ट में UAP यानी ‘अनआइडेंटिफाइड एनोमेलस फिनोमिना नाम से जारी की है. इस रिपोर्ट में 144 घटनाओं का विश्लेषण किया गया है. हालांकि इसमें UFO के अनुभवों के बारे में कुछ नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश
भारत में भी देखा गया UFO
दुनिया में UFO देखे जाने की बहुत सी घटना सामने आती रहती है. वहीं भारत में भी UFO देखे जाने के दावे किए जाते रहे हैं. बता दें कि 15 मार्च 1951 को सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर दिल्ली के फ्लाइंग क्लब के सदस्यों ने सिगार के शेप के ऑब्जेक्ट को हवा में उड़ता देखा था. जिसके बाद यह दावा किया गया कि वह मैटेलिक सिगार के आकार की चीज दिल्ली फ्लाइंग क्लब हैंगर के चारों ओर तेजी से मंडरा रही थी.उसकी लंबाई लगभग 100 फीट से अधिक थी. बाद में वह वस्तु उड़ते हुए आसमान में समा गई.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं